INCOME TAX रिटर्न भरकर रिसीट बंगलूर भेजने वालों के लिए विशेष पिनकोड
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद जो रिसीट या आयकर विभाग का एकनॉलेजमेंट बंगलूर भेजने के लिए अब नया पिनकोड आ गया हैI
इनकम टैक्स रिट्न फॉर्म या रिफंड से जुड़े अन्य डॉक्यूमेंट बंगलूर में सीपीसी को भेजने वाले करदाताओं के लिए भारतीय डाक विभाग ने अब एक खास पिनकोड जारी किया हैl सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) को जारी नया पिनकोड 560500 है, सीपीसी का पुराना पिनकोड 560100 थाl
डाक विभाग ने ये नया पिनकोड इसलिए जारी किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि केंद्र को भेजे गए पत्र या मेल गायब नहीं हों और बिना देरी के पहुंच सकेंl साथ ही इससे इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों पर डाक की देरी की वजह से पेनल्टी ना लग सकेl
सीपीसी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का केंद्रीय डेटाबेस केंद्र है, जहाँ सभी आयकर रिटर्न जाते हैं, चाहे वे ई-तरीके से भरे गए हों या डाक के जरिये भेजे गए होl केंद्र उनकी प्रोसेसिंग करता हैl कई बार आयकरदाताओं की शिकायतें होती थीं कि समय से भेजे जाने के बावजूद उनके एकनॉलेजमेंट या रिसीट बंगलूर समय से नहीं पहुंच पाएl