साधु यादव के अधिवक्ता गर्दनीवाग थाना कांड सं 42/2001 की तारीखों पर कोर्ट में नहीं होते उपस्थित
गर्दनीवाग थाना कांड सं 42/2001 में स्टेट बनाम साधु यादव, पूर्व विधायक मामले में पिछली कई तारीखों से साधु यादव के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।
ज्ञात है कि गर्दनीवाग थाना में वर्ष 2001 में दर्ज इस कांड में साधु यादव पूर्व विधायक के विरुद्ध सभी गवाहों की गवाही हो चुकी है। साधु यादव पर तत्कालीन मोबाइल इंस्पेक्टर सीताराम पासवान का बदली कराने के लिए गलत तरीका अपनाने के आरोप में तत्कालीन परिवहन आयुक्त एवं सचिव द्वारा आपराधिक मामला दर्ज कराया गया था।
सीताराम पासवान मोबाइल इंस्पेक्टर को तब परिवहन आयुक्त एवं सचिव ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था।उस बर्खास्तगी को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी बरकरार रखा गया था।
एम एल ए/ एम पी के स्पेशल कोर्ट पटना में मामला 2018 से लंबित है। आज बुधवार को भी साधु यादव के वकील केश की सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए। वो पिछले कई तारीख से उपस्थित नही हो रहे हैं।
विशेष न्यायालय में इस मामले की अगली सुनवाई एक अक्तूबर 2020 को होनी है। ज्ञात है कि एम एल ए/ एम पी के विरुद्ध लम्बित तमाम मामलों को माननीय उच्चन्यायालय पटना ने प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए आदेश भी जारी किया है।