शराब पीते हुए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरफ्तार
शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किये गए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह समेत दो पुलिसकर्मियों को आज जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के मुताबिक बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह और शमशेर आलम को कल देर रात शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया।
मनु महाराज ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों पर पुलिस लाईन में शराब पीकर हंगामा करने और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप है। इन दोनों पुलिसकर्मियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आज पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर भेज दिया गया है।