शराब तस्कर के ठिकानों पर ED का छापा, 3 साल में 223 करोड़ से ज्यादा नगदी खातों में जमा
प्रवर्तन निदेशालय ने दमन में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी के आरोपी रमेश पटेल के ठिकानों पर छापेमारी की है. रमेश गुजरात में शराब की सप्लाई करवाता था, जहां शराबबंदी है.
छापे में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की शराब जब्त की गई है. साथ ही छापेमारी में खुलासा हुआ कि पिछले तीन साल में रमेश पटेल से जुड़े खातों में 223 करोड़ से ज्यादा की रकम नगद जमा कराई गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने रमेश पटेल के ठिकानों से तीन महंगी गाड़ियां भी बरामद की है. पटेल के खिलाफ गुजरात में तीस से ज्यादा केस दर्ज हैं.
रमेश पटेल से शराब मंगाने वाले लोग व्हॉटसएप और फोन पर आर्डर लिखवाते थे. पटेल दमन में शराब छिपाने का एक अनोखा तरीका अपनाता था. उसने तीन हजार स्कवायर मीटर में एक चाल बनाई हुई थी, जिसमें छोटे- छोटे कमरों में 80 परिवार रहते हैं. इन्हीं परिवारों के बीच शराब छुपाकर रखी जाती थी.
प्रवर्तन निदेशालय ने दमन में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी के आरोपी रमेश पटेल के ठिकानों पर छापेमारी की है. रमेश गुजरात में शराब की सप्लाई करवाता था, जहां शराबबंदी है.
छापे में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की शराब जब्त की गई है. साथ ही छापेमारी में खुलासा हुआ कि पिछले तीन साल में रमेश पटेल से जुड़े खातों में 223 करोड़ से ज्यादा की रकम नगद जमा कराई गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने रमेश पटेल के ठिकानों से तीन महंगी गाड़ियां भी बरामद की है. पटेल के खिलाफ गुजरात में तीस से ज्यादा केस दर्ज हैं.
रमेश पटेल से शराब मंगाने वाले लोग व्हॉटसएप और फोन पर आर्डर लिखवाते थे. पटेल दमन में शराब छिपाने का एक अनोखा तरीका अपनाता था. उसने तीन हजार स्कवायर मीटर में एक चाल बनाई हुई थी, जिसमें छोटे- छोटे कमरों में 80 परिवार रहते हैं. इन्हीं परिवारों के बीच शराब छुपाकर रखी जाती थी.