न्यू इंडिया का सपना सच करने के लिए स्पेन का सहयोग जरूरी : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में वहाँ के राष्ट्रपति मैरिएनो रैजॉय से मिल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर चर्चा करने के दौरान PM मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया का सपना सच करने के लिए स्पेन का सहयोग जरूरी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता के सामने सबसे बड़ी चुनौती है, आतंकवाद आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बड़ी समस्या है और इसके लिए मानवतावादी शक्तियां एक हों. 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने स्पेन का दौरा किया है. दो दिन के स्पेन दौरे पर मोदी किंग फेलिप-6 से भी मुलाकात करेंगे.
PM के स्पेन दौरे पर कई तरह के करार होने की उम्मीद है लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्पी स्पेन की टैल्गो ट्रेन को लेकर है, जिसे भारत की पटरियों पर दौड़ाने की तैयारी है. इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी.
प्रधानमंत्री ने स्पेन के मोनक्लोआ पैलेस में अपने समकक्ष मरियानो राजोए से मुलाकात के क्रम में कहा कि भारत और स्पेन को प्रभावित करने वाले आतंकवाद से लड़ने के लिए दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करना चाहिए. स्पेन की यात्रा के दौरान यह उनकी पहली मुलाकात है.
प्रधानमंत्री ने स्पेन के अपने समकक्ष की सराहना करते हुए कहा कि राजोए के नेतृत्व में देश में ऐसे आर्थिक सुधार हुए हैं, जो मेरी सरकार के लिए भी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे, स्मार्ट सिटी और अवसंरचना क्षेत्र भारत के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं और भारत की इन जरूरतों को पूरा करने के लिए स्पेन के पास ‘‘पर्याप्त कौशल और महारथ’’ है.
मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का यकीन है कि उनकी स्पेन यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को एक नई गति देगी. वर्ष 1988 के बाद मोदी स्पेन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. आज शाम को मोदी स्पेन के राजा फेलिप षष्टम से मुलाकात करेंगे और भारत में निवेश लाने के लिए स्पेन के कारोबारी नेताओं के साथ गोलमेज वार्ता भी करेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस बैठक को ‘बहुआयामी संबंध के लिए एक ताजा प्रोत्साहन’ बताया. मोदी ने राजोए के साथ निजी बातचीत में आतंकवाद से लड़ने में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘हम दोनों के ही देशों ने’’ सुरक्षा संबंधी चुनौती का सामना किया है. स्पेन में हाल ही में आई एक सरकारी रिपोर्ट में कहा गया कि इस्लामिक स्टेट समूह ‘‘स्पेनिश में अपनी सामग्री प्रकाशित करता रहा है, जिसका अर्थ यह है कि हमारे देश में रहने वाले चरमपंथियों पर उसका प्रभाव बढ़ने के खतरे में वृद्धि हुई है.’’ ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें