हर राज्य में बीजेपी सरकार, तब आएगा स्वर्णकाल : अमित शाह
उड़ीसा में विधानसभा चुनाव भले ही दो साल बाद होने हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में चुनावी जीत के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. भुवनेश्वर में आयोजित भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
शाह ने कहा कि जब हम 2014 में जीते तो कहा गया था कि बीजेपी चरमोत्कर्ष पर पहुंच गई है, लेकिन बीजेपी का चरमोत्कर्ष आना बाकी है. अभी 13 राज्यों में हमारी सरकार है, लेकिन हमारी कल्पना है कि देश के हर राज्य में बीजेपी की सरकार हो. उन्होंने कहा कि 2019 में फिर नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए पंचायत से संसद तक बीजेपी होनी चाहिए. अमित शाह ने आत्मसंतोष के खिलाफ पार्टी नेताओं को शनिवार को सचेत करते हुए कहा कि अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है और साथ ही उन्होंने उन राज्यों में पार्टी के विस्तार की योजनाएं रखीं, जहां वह पारंपरिक तौर पर कमजोर है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह ने कहा कि लोग कहते हैं कि यह भाजपा का स्वर्णिम समय है पर मैं कहता हूं कि पार्टी का स्वर्णिम समय तब आएगा जब वह पंचायत से लेकर संसद तक देश भर में शासन करेगी.
दक्षिण और पूर्वी भारत में पार्टी की बढ़त की महत्वाकांक्षी योजना पेश करते हुए शाह ने इस दावे को खारिज कर दिया कि मध्य और पश्चिम भारत में दबदबे तथा असम और मणिपुर जैसे राज्यों में पहली बार जीत के साथ भगवा पार्टी अपने चरम पर है.