रैली में मोदी के नारे सुन केजरीवाल बोले, पागल हो रहे हैं कुछ लोग
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार में उतरे पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली स्थित घोंडा इलाके में पहुंचे। इस दौरान उन्हें उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ गया जब उनकी रैली में मौजूद कुछ लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे।
लोगों की इस नारेबाजी से केजरीवाल नाराज भी दिखे। बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने से बिजली और पानी के दाम कम होने लगें तो वह भी मोदी के नारे लगाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने फिर जनता से समर्थन मांगा कहा कि निगम में आएंगे तो दिल्ली को साफ व स्वस्थ्य बनाएंगे।
केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने दिल्ली विधानसभा में जो वादा किया वह पूरा किया। बिजली के दाम कम किए, मुफ्त में पानी दिया।