नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है।
बताया जाता है कि नेशनल हेराल्ड केस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रियंका गांधी को भी दोषी पाया है।
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने एसोसिएटेड जनरल के टेकओवर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मदद की थी। इसके लिए उन्होंने दो ट्रस्ट के जरिए कंपनी के शेयर खरीदे थे।
ज्ञात है कि यंग इंडियन ने एसोसिएटेड जनरल को खरीदा था, जिसके पास करीब 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। यंग इंडियन में सोनिया और राहुल की 76 फीसदी हिस्सेदारी है। शुक्रवार को यंग इंडिया केस में आयकर विभाग की जांच का रास्ता साफ कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया था। यानी की कंपनी डायरेक्टर के तौर पर सोनिया और राहुल से पूछताछ हो सकेगी, दोनों ही इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं।
पटियाला हाउस कोर्ट ने यंग इंडिया के खातों में हेराफेरी की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जांच के आदेश दिए थे। जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला आया। अब पटियाला हाउस कोर्ट का आदेश मान्य होगा। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें