देश में पहली बार भाजपा ने 45 मुसलमानों को दिए टिकट
महाराष्ट्र के मालेगांव में होने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा इस बार 77 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें 45 प्रत्याशी मुस्लिम होंगे.
देश में पहली बार ऐसा होगा जब भाजपा किसी भी चुनाव में इतनी बड़ी संख्या में मुसलमानों को टिकट दे रही है. बताया जाता है कि भाजपा अल्पसंख्यकों के बीच ‘मोदी लहर’ की जांच करना चाहती है. ज्ञात है कि मालेगांव में मुसलमानों की आबादी काफी है. मालेगांव में 24 मई को नगर निगम के कुल 84 सीटों पर चुनाव होने हैं. इस चुनाव में भाजपा कांग्रेस और शिवसेना के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी मैदान में है. मालेगांव नगर निगम चुनाव में ओवैसी की पार्टी पहली बार एक साथ 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चुनाव में कांग्रेस ने 73, एनसीपी-जनता दल(सेक्युलर) गठबंधन ने 66 और शिवसेना ने 25 प्रत्याशी उतारे हैं.
वर्ष 2012 के मालेगांव नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 24 प्रत्याशी उतारे थे और सभी हार गये थे. उनमें से आधे कुल 12 प्रत्याशी की तो जमानत भी जब्त हो गई थी. ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें