जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकी ढेर
सेना ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादियों को मार गिराया, पिछले 5-6 घंटे से सेना का ये ऑपरेशन जारी है। सेना का दावा है कि कुछ और आतंकी भी घुसपैठ की कोशिश में हैं।
इससे पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस के SOG कैंप पर फायरिंग की थी। इसके चलते इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है।
इससे पहले आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में बुधवार देर शाम को आतंकियों ने पुलिस कैंप पर हमला किया था। आतंकियों ने एस.ओ.जी. कैंप में पुलिस और सी.आर.पी.एफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया था।
शोपियां जिला के इमाम साहब इलाके में आतंकियों ने कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका जिससे कैंप के बाहर सडक़ पर ही धमाका हो गया था। इसकी चपेट में आकर 3 स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे।
इससे पहले गुरुवार को नौगाम में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार के अलावे दवाइयां और कुछ दूसरे सामान मिले हैं, उसमें साफतौर पर पाकिस्तान डिफेंस फोर्सेज लिखा है। ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें